चिदंबरम ने गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाने का निर्णय को अपमानजनक और मूर्खतापूर्ण बताया

chidambaram-termed-the-decision-to-remove-spg-protection-from-gandhi-family-as-abusive-and-foolish
[email protected] । Nov 9 2019 10:54AM

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने ट्वीट किया।उन्होंने कहा, ‘‘ गांधी परिवार को दी गई एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का सरकार का निर्णय एक अपमानजनक और मूर्खतापूर्ण निर्णय है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा हटाने की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि यह अपमानजनक और मूर्खतापूर्ण निर्णय है। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने ट्वीट किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ गांधी परिवार को दी गई एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का सरकार का निर्णय एक अपमानजनक और मूर्खतापूर्ण निर्णय है। कहा जाता है- विनाश काले विपरीत बुद्धि।’’केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया। अधिकारियों ने बताया कि गांधी परिवार को अब पूरे भारत में सीआरपीएफ की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़