मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दिल्ली में अमित शाह से भेंट की
[email protected] । Apr 9 2017 7:56PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की। समझा जाता है कि दोनों ने राज्य के राजनीतिक एवं शासन के मुद्दों पर चर्चा की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की। समझा जाता है कि दोनों ने राज्य के राजनीतिक एवं शासन के मुद्दों पर चर्चा की। सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए योगी ने शाह के साथ राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।
सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है क्योंकि भाजपा सरकार अपना विकास एजेंडा लागू करना चाहती है और अपने चुनावी घोषणापत्र के वादों को पूरा करना चाहती है। उत्तर प्रदेश इस भगवा दल की 2019 के लोकसभा चुनाव की योजना के केन्द्र में है। भाजपा का मानना है कि यदि उसे इस काफी पिछड़े राज्य में अपना वर्चस्व बनाए रखना है तो उसे अपनी विकास योजनाओं को आगे बढ़ाना होगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़