CM शिवराज योजनाओं की घोषणा करते हैं लेकिन पूरा नहीं करते: राहुल

chief-minister-chouhan-ghanveer-says-rahul-gandhi
[email protected] । Sep 18 2018 9:03AM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री चौहान केवल घोषणावीर हैं।

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री चौहान केवल घोषणावीर हैं। उन्होंने कहा कि जिस गति से कभी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान में रन बनाया करते थे, मुख्यमंत्री उसी गति से योजनाओं की घोषणा तो करते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। 

यहां भेल दशहरा मैदान में आयोजित कार्यकर्ता संवाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने मुख्यमंत्री चौहान पर निशाना साधने के लिए उनकी तुलना दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा, ‘सचिन तेंदुलकर को रन मेकिंग मशीन कहा जाता था। वह जब पिच पर उतरते थे तो सबको मालूम होता था कि 50, 60, 70, 100 रन बनेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘ठीक ऐसी ही मशीन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी हैं, जिन्हें घोषणावीर मशीन कहा जाता है।’

राहुल ने कहा, ‘जैसे ही वह (चौहान) मैदान में उतरते हैं, घोषणाएं शुरू कर देते हैं।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘चौहान ने अब तक 21,000 घोषणाएं की हैं। लेकिन इन घोषणाओं पर कुछ काम नहीं हुआ।’’राहुल ने जनता से सवाल किया, ‘‘इन घोषणाओं से आपको क्या मिला?’ उन्होंने चौहान एवं प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश सबसे आगे निकल गया है- भ्रष्टाचार में नंबर वन, बलात्कार में नंबर वन, कुपोषण में नंबर वन एवं बेरोजगारी में नंबर वन।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़