भूमि आवंटन मामले में मुख्यमंत्री ने कुछ गलत नहीं किया, बेदाग होकर निकलेंगे : शिवकुमार

DK Shivkumar
ANI

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) द्वारा सिद्धरमैया के इस्तीफे की मांग पर शिवकुमार ने कहा, “जो लोग राजनीति करते हैं, वे ऐसा करते रहेंगे लेकिन कानून और राजनीति में अंतर है।”

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कथित एमयूडीए भूमि आवंटन घोटाले के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का समर्थन किया और कहा कि कांग्रेस नेता ने कुछ गलत नहीं किया और वह मामले में बेदाग होकर बाहर निकलेंगे।

शिवकुमार ने यह भी कहा कि सिद्धरमैया की मामले में कोई भूमिका नहीं है, हालांकि अधिकारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “उनकी (सिद्धरमैया) संलिप्तता की जांच को लेकर अदालत के दिये गये आदेश की तामील होगी। हम आश्वस्त हैं कि मुख्यमंत्री की इसमें कोई संलिप्तता नहीं है।”

उन्होंने कहा, “अगर कुछ गलत हुआ है तो यह अधिकारियों द्वारा किया गया होगा, जिसके बारे में मुझे नहीं पता लेकिन इसमें मुख्यमंत्री की कोई संलिप्तता नहीं है। मैं यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर रहा हूं। वह बेदाग निकलेंगे। यही संदेश है।”

शिवकुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि मुख्यमंत्री ने कुछ गलत किया है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) द्वारा सिद्धरमैया के इस्तीफे की मांग पर शिवकुमार ने कहा, “जो लोग राजनीति करते हैं, वे ऐसा करते रहेंगे लेकिन कानून और राजनीति में अंतर है।”

उन्होंने कहा, “कई केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ कई तरह की जांच चल रही हैं लेकिन वे अब भी अपने पद पर बने हुए हैं। पहले उन्हें इस्तीफा देने दीजिए, फिर हम सिद्धरमैया के इस्तीफे पर चर्चा करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़