साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री

chief-minister-of-haryana-reached-the-secretariat-by-cycling

कार्यालय पहुंचने के बाद खट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार ने फरीदाबाद, गुरूग्राम और करनाल में साइकिलों के लिए अलग रास्ता बनाए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

चंडीगढ़। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को अपने सरकारी आवास से सचिवालय साइकिल से गये। खट्टर के सुरक्षा अधिकारी, उनके मीडिया सलाहकार राजीव जैन और कुछ अन्य अधिकारी भी करीब 1.5 किलोमीटर की यात्रा के दौरान उनके साथ थे। कार्यालय पहुंचने के बाद खट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार ने फरीदाबाद, गुरूग्राम और करनाल में साइकिलों के लिए अलग रास्ता बनाए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

इसे भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में सबसे ज्यादा भागीदारी यूपी की रही

उन्होंने बताया, ‘‘हमने इन तीनों शहरों में मंजूरी देने के साथ शुरूआत की है। बाद में, हम पंचकूला, हिसार और रोहतक में साइकिल मार्गों का निर्माण कर सकते हैं।’’ इस अवसर पर उन्होंने लोगों से साइकिल चलाने का अनुरोध किया ताकि इससे होने वाले लाभ उन्हें मिल सकें। उन्होंने कहा कि साइकिल सस्ती है और यात्रा के लिए पर्यावरण के अनुकूल भी है। इससे स्वास्थ्य लाभ भी होगा और अगर अधिक से अधिक लोग साइकिलों का इस्तेमाल करें तो सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करने में भी मदद मिलेगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़