सुंजवां हमले में शहीद जवान का हरिद्वार में अंतिम संस्कार
जम्मू के सुंजवां सैन्य कैंप पर हमले में शहीद हुए छह महार रेजीमेंट के हवलदार राकेश चंद्र रतूडी का आज यहां गंगा तट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हरिद्वार। जम्मू के सुंजवां सैन्य कैंप पर हमले में शहीद हुए छह महार रेजीमेंट के हवलदार राकेश चंद्र रतूडी का आज यहां गंगा तट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद सैनिक की पार्थिव देह को उनके पुत्र नितिन ने मुखाग्नि दी। इससे पहले दिवंगत रतूडी के तिरंगे में लिपटे शव के खडखडी श्मशान घाट पहुंचते ही सभी की आंखें नम हो गयीं। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, हरिद्वार के मेयर मनोज गर्ग तथा जिलाधिकारी दीपक रावत ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
सेना की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ आनर दिया तथा अपने अस्त्र उल्टे कर शहीद जवान को सलामी दी। इस दौरान ‘‘राकेश रतूडी अमर रहें’’ के नारे गूंजते रहे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिवंगत जवान रतूड़ी के राजधानी देहरादून में बड़ोवाला स्थित आवास पर गये और उनके पार्थिव शव पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को ढाँढस बँधाते हुए उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि परिवार के एक आश्रित को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान की जायेगी। राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल ने भी सुंजवां आतंकवादी हमले में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। रतूड़ी की शहादत को सलाम करते हुए उन्होंने शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
अन्य न्यूज़