मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रद्द किया दमोह का चुनावी दौरा, जनता से की अपील

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
दिनेश शुक्ल । Apr 14 2021 8:40PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश जारी कर दमोह की जनता से अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि दमोह विधानसभा के मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, भांजे और भांजियों, आज मैं आपके बीच रोड शो के माध्यम से दमोह आ रहा था, लेकिन कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार का अपना दमोह चुनावी दौरा रद्द कर दिया। उन्होंने यह दौरा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रद्द कर दिया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरा दमोह में चुनावी रोड शो था। लेकिन मुझे कोरोना संक्रमण के लिए आपात व्यवस्था करनी थी, इसलिए नहीं गया। मैं दमोह की जनता से हाथ जोड़कर क्षमा चाहता हूं। दमोह के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

 

इसे भी पढ़ें: राजनैतिक कार्यालयों पर भी कोरोना का साया, भाजपा के बाद कांग्रेस कार्यालय में आवाजाही बंद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश जारी कर दमोह की जनता से अपील  भी की है। उन्होंने कहा है कि दमोह विधानसभा के मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, भांजे और भांजियों, आज मैं आपके बीच रोड शो के माध्यम से दमोह आ रहा था, लेकिन कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। संकट विकट है, मुझे कई व्यवस्थाएं करनी है। उन्होंने कहा कि लोगों के प्राण बचें, इसलिए ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर इंजेक्शन तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, जो इस समय जनता का जीवन बचाने के लिए महत्वपूर्ण हैं, की व्यवस्थाओं में मैं लगा रहूंगा। इसलिए आज चुनाव प्रचार के लिए आपके बीच नहीं आ पा रहा हूं।

 

इसे भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया सत्य बोलने का आग्रह, प्रधानंत्री से की ऑक्सीजन की माँग

मुख्यमंत्री ने दमोह की जनता से प्रार्थना करते हुए कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है कि भले ही मैं रोड शो में न आ पाऊं, लेकिन आप मानिये कि मैं आपका हूं, आपके बीच में ही हूं, आप भाजपा को भारी मतों से विजयी बनायें। मैं दमोह के सम्पूर्ण विकास का आपको वचन देता हूं।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़