सियासी हलचल के बीच दिल्ली रवाना हुए उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे मुलाकात

Trivendra Singh Rawat
अंकित सिंह । Mar 8 2021 11:16AM

आपको बता दें कि आनन-फानन में अचानक उत्तराखंड भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई। इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और पार्टी के महासचिव दुष्यंत गौतम शामिल हुए। इस बैठक के बाद से इस अटकल को बल मिली कि राज्य सरकार में आने वाले दिनों में बड़े परिवर्तन दिखाई दे सकते है।

उत्तराखंड में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार वह दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को केंद्रीय नेतृत्व ने तलब किया है। हालांकि, यह सिर्फ सूत्रों का दावा है। इन सबके बीच खबर यह आ रही है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी कभी भी जा सकती है और उनकी जगह किसी और को राज्य की कमान सौंपी जा सकती है।

आपको बता दें कि आनन-फानन में अचानक उत्तराखंड भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई। इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और पार्टी के महासचिव दुष्यंत गौतम शामिल हुए। इस बैठक के बाद से इस अटकल को बल मिली कि राज्य सरकार में आने वाले दिनों में बड़े परिवर्तन दिखाई दे सकते है। हालांकि, भाजपा की ओर से फिलहाल इन सब बातों से इनकार किया जा रहा है। लेकिन रमन सिंह और दुष्यंत गौतम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली तलब किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़