शिवसेना-भाजपा में खींचतान के बीच ये किसान बनना चाहता है मुख्यमंत्री

chief-minister-wants-to-be-a-farmer-amidst-a-drag-on-shiv-sena-bjp
[email protected] । Nov 1 2019 12:52PM

केज तालुका के वडमौली निवासी किसान श्रीकांत विष्णु गडाले ने बीड कलेक्टर कार्यालय को बृहसप्तिवार को पत्र लिखकर अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने पत्र में लिखा, “शिवसेना और भाजपा 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर उठे मुद्दे को अब तक नहीं सुलझा पाई हैं।

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के बीड जिले का एक किसान सत्ता को लेकर भाजपा- शिवसेना के बीच मतभेद सुलझने और अगली सरकार का गठन होने तक राज्य का मुख्यमंत्री बनने का इच्छुक है। केज तालुका के वडमौली निवासी किसान श्रीकांत विष्णु गडाले ने बीड कलेक्टर कार्यालय को बृहसप्तिवार को पत्र लिखकर अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने पत्र में लिखा, “शिवसेना और भाजपा 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर उठे मुद्दे को अब तक नहीं सुलझा पाई हैं।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी-शिवसेना के बीच सियासी घमासान, परेशान किसान ने गवर्नर से कहा- मुझे बना दो CM

किसान ने लिखा है, ‘‘प्राकृतिक आपदाएं (बेमौसम बरसात) ने राज्य में पकी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। किसान इन आपदाओं को लेकर परेशानी में हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘इस वक्त जब किसान परेशान हैं, शिवसेना और भाजपा मुख्यमंत्री पद के मुद्दे को सुलझा पाने में अक्षम हैं तोइसलिए मुद्दा सुलझने तकराज्यपाल को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मुझे दे देनी चाहिए।” गडाले ने कहा, “मैं किसानों की समस्या सुलझाऊंगा और उन्हें न्याय दूंगा।”

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा : संजय राउत

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़