कन्नौज में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने शोक व्यक्त किया

Chief Minister

कन्नौज जिले के तालग्राम के निकट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक कार के ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

कन्नौज/लखनऊ> कन्नौज जिले के तालग्राम के निकट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक कार के ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने ‘पीटीआई- को बताया कि शनिवार सुबह करीब चार बजे एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी जिससे कार में सवार छह लोगों की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: वकीलों ने सीनेट में कहा- अमेरिकी संसद भवन हिंसा में नहीं था डोनाल्ड ट्रंप का हाथ, नहीं हैं पर्याप्त सबूत

तालग्राम के थानाध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के गुधौलिया गाँव से एक परिवार कार से बालाजी मेहंदीपुर के दर्शन करने के लिए जा रहा था। उन्होंने बताया कि कार तालग्राम में एक खड़े ट्रक से भिड़ गई और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार ज्ञानेंद्र यादव पुत्र भैया लाल(32), कालिया खेड़ा निवासी सोनू यादव पुत्र नेमी लाल यादव(31), प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव(35), सतेंद्र यादव पुत्र गोपी यादव(18),सूरज पुत्र अभिमन्यु(15), मोहित पुत्र राजकुमार(36) की मौत हो गई। घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इसे भी पढ़ें: भारत में बीते 24 घंटों में 12,143 नए मामले, 103 संक्रमितों की मौत

मुख्यमंत्री कार्यालय ने घटना पर ट्वीट किया,‘‘ उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद कन्नौज के तालग्राम में आगरा-एक्सप्रेस वे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़