मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव सुरेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया: पंजाब सरकार

chief-secretary-to-chief-minister-suresh-kumar-did-not-resign-from-his-post-punjab-government
[email protected] । Sep 8 2019 1:03PM

खबरों में यह भी कहा जा रहा था कि वरिष्ठ अधिकारी ने पंजाब सरकार के अधिकारियों के व्हाट्सएप में ‘गुडबाय’ संदेश भी दिया है जिससे यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मुख्य सचिव सुरेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। राज्य सरकार ने एक ट्वीट किया कि मीडिया में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव सुरेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है जो सही नहीं है। जब इस्तीफा दिया ही नहीं गया इसलिए उसे स्वीकार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। राज्य सरकार द्वारा यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में जारी किया गया है जब मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि कुमार ने केंद्र सरकार में एक नई नियुक्ति के लिए इस पद से इस्तीफा दिया है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार बेअदबी के मामले को सही तरीके से पेश करने में विफल रही: बाजवा

खबरों में यह भी कहा जा रहा था कि वरिष्ठ अधिकारी ने पंजाब सरकार के अधिकारियों के व्हाट्सएप में ‘गुडबाय’ संदेश भी दिया है जिससे यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

इसे भी पढ़ें: किशोरी धर्मांतरण मामला: पाक की पंजाब सरकार ने नाराज सिखों से वार्ता के लिए गठित किया पैनल

कुमार 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और सिंह ने सत्ता में आने के बाद 2017 में उनको चुना था। कुमार 2016 में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़