Child Pornography Case: देशभर में CBI की छापेमारी, ओडिशा में भीड़ ने की मारपीट

Child Pornography Case
निधि अविनाश । Nov 17 2021 3:23PM

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में सीबीआई ने मंगलवार को यूपी, ओडिशा समेत 14 राज्यों में 77 ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी में उत्तर प्रदेश के जालौन, मऊ जैसे छोटे जिले से लेकर नोएडा और गाजियाबाद जैसे बड़े शहर और राजस्थान के नागौर जयपुर अजमेर से लेकर तमिलनाडु के कोयंबटूर वैसे शहर भी शामिल है।

ओडिशा के ढेंकानाल में सीबीआई टीम की मारपीट का मामला सामने आया है। बता दें कि, ऑनलाइन बाल शोषण के मामले को लेकर सीबीआई टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है और इसी के मामले में CBI टीम ओडिशा के ढेंकानाल में छापेमारी करने गई थी जहां गुस्साई भीड़ ने उनपर हमला कर दिया और मारपीट की। सीबीआई की टीम को स्थानीय पुलिस द्वारा बचाया गया। 

इन जगहों पर चल रही CBI की छापेमारी

जानकारी के लिए बता दें कि, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में सीबीआई ने मंगलवार को यूपी, ओडिशा समेत 14 राज्यों में 77 ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी में उत्तर प्रदेश के जालौन, मऊ जैसे छोटे जिले से लेकर नोएडा और गाजियाबाद जैसे बड़े शहर और राजस्थान के नागौर जयपुर अजमेर से लेकर तमिलनाडु के कोयंबटूर वैसे शहर भी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में जबरन घुसने की कोशिश करने को लेकर दो लोग गिरफ्तार

पूछताछ से भड़के लोग

बता दें कि जब सीबीआई की टीम ओडिशा के ढेंकनाल में ऑनलाइन बाल शोषण के मामले में कार्रवाई करने पहुंची तो वहां को लोग भड़क गए। सीबीआई की टीम ने सुबह 7 बजे ढेंकनाल में सुरेंद्र नायक के घर में छापेमारी की थी और टीम ने यह पूछताछ दोपहर तक करी जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए और टीम से मारपीट करने लगे। गुस्साएं में महिलाओं ने लकड़ी  के तख्तों से सीबीआई टीम पर हमला किया। भीड़ ने पहले सुरेंद्र नायक के घर से टीम को बाहर खींचा और फिर मारपीट करना शुरू कर दिया। 

इन जगहों पर हुई छापेमारी

सीबीआई ने  बाल शोषण के मामले  83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग केस दर्ज किया है। सीबीआई ने 14 राज्यों के 77 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इसमें दिल्ली में 19 यूपी में 11, आंध्र प्रदेश के 2, गुजरात के 3, पंजाब के 4, बिहार के 2, हरियाणा के 4, उड़ीसा के 3, तमिलनाडु के 5, राजस्थान के 4, महाराष्ट्र के 3, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 1-1 जिलों सहित 77 जगहों पर छापेमारी की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़