अहमदनगर में PM ने भरी हुंकार, कहा- नामदार पर भारी है कामदार

choose-between-honest-chowkidar-and-corrupt-naamdar-pm
अभिनय आकाश । Apr 12 2019 12:25PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को तय करना है कि अब ईमानदार चौकीदार चलेंगे या भ्रष्टाचारी नामदार।

अहमदनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया। पीएम ने कहा कि ईमानदार चौकीदार और भ्रष्ट नामदार के बीच जनता को चयन करना है। मोदी ने संप्रग सरकार को रिमोट से चलने वाली सरकार बताते हुए कहा कि मेरी सरकार मजबूत और फैसले लेने में पूरी तरह से सक्षम है।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी की लहर, ट्विटर पर हुआ सबसे ज्यादा जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया भारत को महाशक्ति मानती है, लेकिन पहले जब 10 साल तक एक सरकार थी तो देश में निराशा थी। देश को तय करना है कि अब ईमानदार चौकीदार चलेंगे या भ्रष्टाचारी नामदार, देश को हिंदुस्तान के हीरो और पाकिस्तान के पैरवीकारों में से चुनाव करना है। उन्होंने कहा कि चौकीदार ने आतंकियों में डर बैठा दिया है, क्या आप आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने की नीति से खुश है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़