क्राइस्टचर्च हमले के बाद बांग्लादेश ने खुद को संभाला, रोड्स बोले- एकजुट हो गई टीम

christchurch-mosque-attacks-united-the-players-says-bangladesh-coach-steve-rhodes
[email protected] । Jun 5 2019 1:58PM

बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने कहा कि मेरे मन में इन खिलाड़ियों के लिये काफी सम्मान है।

लंदन। क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बाद जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने खुद को संभाला है, उसकी कोच स्टीव रोड्स ने तारीफ की है। न्यूजीलैंड में मार्च में हुए आतंकी हमले में 51 लोग मारे गए थे। रोड्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा कि मेरे मन में इन खिलाड़ियों के लिये काफी सम्मान है। जिस तरीके से उन्होंने हमले के बाद खुद को संभाला है और उससे उबरे हैं, वह काबिले तारीफ है।

इसे भी पढ़ें: अफगान से मिली जीत के बाद बोले परेरा, हमेशा से था श्रीलंका की अनुभवी गेंदबाजी पर भरोसा

उन्होंने कहा कि वे अब ईद मना रहे हैं। अब तक उनके रोजे चल रहे थे। कई खिलाड़ियों के लिये यह काफी कठिन था। उस हमले के बाद वे एकजुट हो गए हैं और एक दूसरे को संभाला है। कोच ने कहा कि क्राइस्टचर्च में उस दिन के बाद से टीम में आपसी तालमेल काफी बढ गया है। उन्होंने पहले मैच से यह दिखाया भी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़