CISCE बोर्ड एक से 14 जुलाई के बीच कराएगा 10वीं और 12वीं की परीक्षा

exam

सीआईएससीई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मकसद से लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।

नयी दिल्ली। भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं कक्षा की लंबित परीक्षाओं का आयोजन एक जुलाई से 14 जुलाई तक करेगा। सीआईएससीई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मकसद से लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव गेरी अराथून ने कहा, “बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन दो जुलाई से 12 जुलाई के बीच होगा वहीं दसवीं कक्षा के छात्र एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों के लिए सैनेटाइजर की बोतल लाना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा जबकि दस्ताने वैकल्पिक होंगे।” स्कूलों से अभ्यर्थियों का प्रवेश एवं निकास इस तरह से सुनिश्चित करने को कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का पालन हो।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़