कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान दो नागरिकों की मौत, एक आतंकी ढेर

[email protected] । Jun 17 2017 10:47AM

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में लश्करे तैयबा के आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो नागरिकों की मौत हो गयी और एक आतंकी को ढेर कर दिया गया।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में लश्करे तैयबा के आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो नागरिकों की मौत हो गयी और एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ यहां से 51 किलोमीटर दूर बिजबेहरा के अरवानी गांव में सुबह 10 बजे शुरू हुयी जब तीन आतंकी एक घर के भीतर छिपे हुए थे । घटना में 10 नागरिक भी घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मुठभेड़ स्थल से एक आतंकवादी के शव को बरामद कर लिया गया जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।' 

इससे पहले मुठभेड़ के बीच गोलीबारी में मारे गए एक नागरिक की पहचान मोहम्मद अशरफ खार (34) के रूप में हुयी। पुलिस ने बताया कि खारपुरा अरवानी इलाके के निवासी खार को बिजबेहरा में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहसान मुस्ताक (15) मुठभेड़ स्थल के निकट गोली लगने से मारा गया ।उन्होंने बताया कि फिलहाल यह नहीं पता कि क्या दोनों पथराव करने वाली भीड़ का हिस्सा थे जिसने गांव में आतंक रोधी अभियान को बाधित करने की कोशिश की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़