CJI ने PM मोदी को लिखी 3 चिट्ठी, दिए ये सुझाव

cji-suggestion-in-3-letter-to-pm-modi
अभिनय आकाश । Jun 22 2019 2:47PM

हाई कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का सुझाव दिया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने पीएम मोदी को दिए तीसरे पत्र में संविधान के अनुच्छेद 128 और 224ए के तहत सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के कार्यकाल की पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने की मांग की है।

नई दिल्ली। देश की अदालतों पर 43 लाख से अधिक मुकदमों के लगातार बढ़ते दवाब के मुद्दे को रेखांकित करते हुए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन पत्र लिखे हैं। चिट्ठी में मुख्य न्यायाधीश ने पीएम मोदी से सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ दो संवैधानिक संशोधनों का अनुरोध किया है। रंजन गोगोई ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की संख्या में बढ़ोतरी हो जोकि अभी 31 है जबकि कोर्ट में कुल 58669 मामले लंबित हैं।

इसे भी पढ़ें: संजीव भट्ट की जमानत याचिका से जुड़े HC के आदेश में हस्तक्षेप नहीं: SC

हाई कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का सुझाव दिया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने पीएम मोदी को दिए तीसरे पत्र में संविधान के अनुच्छेद 128 और 224ए के तहत सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के कार्यकाल की पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने की मांग की है। ऐसा करने से वर्षों से लंबित मामलों का निपटारा किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: राजीव गांधी हत्याकांड: दोषियों को रिहा करने का विरोध करने वाली याचिका खारिज

उन्होंने बताया 26 केस 25 सालों से, 100 केस 20 सालों से, 593 केस 15 सालों से और 4977 केस पिछले 10 सालों से सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 31 से बढ़ाकर 37 करने की मांग की है। मुख्य न्यायाधीश ने आगे लिखा कि 24 उच्च न्यायालयों में 43 लाख केस लंबित हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़