कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए साफ सफाई रखना जरूरी: जितेंद्र सिंह

Jitendra Singh

इंटरनेट के जरिये एक सम्मेलन में पेंशन धारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में उम्रदराज व्यक्तियों में मौत की संख्या अधिक है और युवाओं के बीमारी से ग्रसित होने की अधिक संभावना है।

नयी दिल्ली।  केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वृद्ध लोगों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उनके कोविड-19 से ग्रसित होने की संभावना अधिक है। उन्होंने महामारी से लड़ने के लिए साफ सफाई के महत्व पर जोर दिया। इंटरनेट के जरिये एक सम्मेलन में पेंशन धारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में उम्रदराज व्यक्तियों में मौत की संख्या अधिक है और युवाओं के बीमारी से ग्रसित होने की अधिक संभावना है।

कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “हालांकि कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के कारण उम्रदराज लोगों को कोविड-19 से ग्रसित होने की अधिक संभावना है। साफ सफाई की आदत से महामारी से लड़ा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़