वन मंत्री मुनगंटीवार के इस्तीफे की जरूरत नहीं: देवेंद्र फडणवीस

cm-fadnavis-will-not-sack-forest-minister-over-avni-issue
[email protected] । Nov 7 2018 11:47AM

बाघिन अवनी के मारे जाने पर विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि मुद्दे पर वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के इस्तीफे की जरूरत नहीं है।

उस्मानाबाद (महाराष्ट्र)। बाघिन अवनी के मारे जाने पर विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि मुद्दे पर वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के इस्तीफे की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में फडणवीस ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से बातचीत करेंगे और जरूरत पड़ी तो जांच करवाएंगे। बाघिन के मारे जाने पर मेनका गांधी ने राज्य सरकार की आलोचना की थी। फडणवीस ने कहा, ‘‘बाघिन ने 13 लोगों को मार डाला। कभी-कभी सरकार को कड़े फैसले लेने पड़ते हैं।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुनगंटीवार के इस्तीफे की जरूरत नहीं है। बाघिन को मारने के लिए मुनगंटीवार निजी तौर पर वहां नहीं गए थे।’’ उन्होंने कहा कि बाघिन को मरा हुआ देखने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं थी।मेनका गांधी की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं निजी तौर पर केंद्रीय मंत्री से बात करूंगा और पूरे मामले को साफ करूंगा। सरकार वन्य जीव और प्राणियों के प्रति उनकी भावनाओं का सम्मान करती है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़