सीलमपुर बिल्डिंग हादसे में घटनास्थल का निरीक्षण कर CM केजरीवाल ने मुआवजा का ऐलान किया

cm-kejriwal-announced-compensation-after-inspecting-the-scene-of-the-incident-in-seelampur-building
[email protected] । Sep 5 2019 4:18PM

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘सीलमपुर में इमारत ढहने वाली जगह का निरीक्षण किया। मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। जान के नुकसान की भरपायी नहीं की जा सकती लेकिन दिल्ली सरकार मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये देगी।’’

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में इमारत ढहने की घटना की तत्काल जांच के बृहस्पतिवार को आदेश दिए। इस घटना में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। यह निर्माणाधीन इमारत सोमवार रात को ढह गई। बचाव अभियान के दौरान पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां के-ब्लॉक सीलमपुर निवासी मोनी सरफराज (21) और उसके 65 वर्षीय पिता मोहम्मद यासीन को मृत घोषित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘सीलमपुर में इमारत ढहने वाली जगह का निरीक्षण किया। मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। जान के नुकसान की भरपायी नहीं की जा सकती लेकिन दिल्ली सरकार मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये देगी।’’ इस सप्ताह केजरीवाल ने कहा था कि वह इमारत के निर्माण की अनुमति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। सीलमपुर मामले में इमारत के मालिक इकरामुद्दीन (60) और उनके बेटे गुफरान (32) तथा ठेकेदार दिनेश (40) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़