LNJP अस्पताल पहुंचकर बोले CM केजरीवाल, आने वाले समय में 1000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे

 CM Kejriwal
अभिनय आकाश । Jan 16 2021 1:22PM

अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इस दौराम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज 8,100 लोगों को वैक्सीन लगेगी।

कोरोना महामारी के खिलाफ भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का प्रारंभ हो गया। प्रधानमंत्र मोदी ने वर्चुअल माध्य से दवाई भी और कड़ाई भी के मंत्र के साथ इसकी शुरुआत की। वहीं बात करे राजधानी दिल्ली की तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इस दौराम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज 8,100 लोगों को वैक्सीन लगेगी। मैं सब लोगों को कहना चाहता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, एक्सपर्ट का कहना है कि कोई चिंता की बात नहीं है, वैक्सीन सुरक्षित है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर लोग बेहद ही खुश हैं और सरकार आगे वैक्सीनेशन सेंटर्स में इजाफा करेगी। आने वाले समय में 1000 सेंटर बनाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: राजधानी में घना कोहरा होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 50 उड़ाने देरी से चल रही

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में पिछले आठ महीनों में सबसे कम मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को कोरोना के 295 केस सामने आए जबकि संक्रमण की दर घटकर 0.44 प्रतिशत हो गई। वहीं कुल मामलों की संख्या 6 लाख 31 हजार 884 हो गई है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़