शेखावाटी के हैरिटेज को बढ़ावा देने की जरूरतः मुख्यमंत्री राजे

CM Raje says Shekhawati heritage needs to be promoted

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि झुंझुनूं जिले में नवलगढ़, रामगढ़, फतेहपुर, अलसीसर सहित कई कस्बों में हैरिटेज है जिसे संभालने और शेखावाटी क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा देने की जरूरत है।

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि झुंझुनूं जिले में नवलगढ़, रामगढ़, फतेहपुर, अलसीसर सहित कई कस्बों में हैरिटेज है जिसे संभालने और शेखावाटी क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा देने की जरूरत है। राजे ने कहा कि इन खूबसूरत कस्बों को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए इनके बारे में ऑनलाइन जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि यहां की हवेलियां और उनके अंदर मौजूद पेंटिग्स एवं अन्य बहुमूल्य वस्तुओं को संजोया जा सके।

राजे ने ‘मुख्यमंत्री जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि चार साल के लगातार प्रयासों के बाद सरकार ने 172 करोड़ रूपए खर्च कर कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के माध्यम से तारानगर से मलसीसर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाया है। अब मलसीसर क्षेत्र के दूसरे गांवों तक भी पेयजल पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लगातार लोगों की समस्याओं को सुनने और उन्हें मौके पर ही दूर करने का अवसर मिला है, जिन समस्याओं का निस्तारण तुरंत नहीं किया जा सकता उनके लिए विभागीय और राज्य स्तर पर कार्य योजनाएं बनाई जा रही हैं।

राजे ने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में पेयजल की वर्तमान समस्या दूर करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समाधान खोजें और क्षेत्र के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़