CM रावत ने कहा- रोजगार सृजन के गंभीर प्रयासों से युवाओं का सरकार में विश्वास और मजबूत हुआ

CM Rawat

त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किए गये रोजगार सृजन के गंभीर प्रयासों से युवाओं का राज्य सरकार में विश्वास और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि सौर स्वरोजगार योजना के तहत 10,000 युवाओं और प्रवासियों को सौर संयंत्र लगाने के लिए आसान शर्तों पर ऋण दिए जाएंगें।

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश भाजपा ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किए गये रोजगार सृजन के गंभीर प्रयासों से युवाओं का राज्य सरकार में विश्वास और मजबूत हुआ है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने कहा कि 10,000 वन गार्डों की भर्ती का रास्ता साफ करके और सौर स्वरोजगार योजना की शुरूआत कर मुख्यमंत्री ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह युवाओं और महामारी के कारण घर लौटे प्रवासियों के लिए कुछ करने को लेकर सचमुच गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि सौर स्वरोजगार योजना के तहत 10,000 युवाओं और प्रवासियों को सौर संयंत्र लगाने के लिए आसान शर्तों पर ऋण दिए जाएंगें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़