सीएम पुत्र वैभव गहलोत ने जोधपुर से दाखिल किया नामांकन

cm-s-son-vaibhav-gehlot-filed-nomination-from-jodhpur

वैभव गहलोत ने लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि पार्टी ने मुझमें भरोसा जताया है और मेरी उम्मीदवारी का समर्थन कियाा है। मैं मौका देने के लिए पार्टी और जनता का आभारी हूं।

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत ने अपना पहला चुनाव जीतने का भरोसा जताते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वैभव ने पत्रकारों से कहा, मैं जोधपुर के मुद्दों को भली भांति समझता हूं, लोगों की जरूरतें क्या है क्यों पुल और अंडरपास की जरूरत है और पेयजल व बिजली की आपूर्ति से जुड़े मुद्दों का निपटारा कैसे होगा। 

इसे भी पढ़ें: केंद्र में हमारी सरकार बनने पर कराएंगे नोटबंदी की जांच: गहलोत

उन्होंने कहा, लोगों ने मुझमें भरोसा जताया है और मेरी उम्मीदवारी का समर्थन कियाा है। मैं मौका देने के लिए पार्टी और जनता का आभारी हूं। इस सीट पर भाजपा की ओर से मौजूदा सांसद गजेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल 19.34 लाख मतदाता हैं और यहां राज्य के पहले चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़