CM शिवराज ने किया मेट्रो रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन, भोपाल में बनेंगे 8 स्टेशन

Bhopal metro
सुयश भट्ट । Nov 19 2021 4:46PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में 8 मेट्रो रेलवे स्टेशनों का भूमि-पूजन किया। एम्स भोपाल के पास भूमिपूजन हुआ।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में 8 मेट्रो रेलवे स्टेशनों का भूमि-पूजन किया। एम्स भोपाल के पास भूमिपूजन हुआ। एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तमिलनाडु की कंस्ट्रक्शन कंपनी यूआरसी को 426 करोड़ रुपए में 8 स्टेशन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। बताया जा है है कि मेट्रो स्टेशन का नाम भी रानी कमलापति के नाम पर होगा। 

इसे भी पढ़ें:कृषि कानूनों को वापस लेने के निर्णय पर बोले केंद्रीय मंत्री, हम कुछ किसानों को नहीं समझा सके 

ये रहेंगी मेट्रो स्टेशन की विशेषताएं:

  • सभी मेट्रो स्टेशनों को ग्रीन बिल्डिंग की प्लैटिनम रेटिंग के आधार पर बनाया जाएगा।
  • हर स्टेशन पर मॉल की तरह सेंट्रल एयर कॉनकोर्स होगा।
  • इसमें एटीएम, फूड कोर्ट, कैफे ‌ से लेकर मोबाइल रिचार्ज तक की सुविधाएं मिलेंगी।
  • हर स्टेशन पर ई-रिक्शा, पब्लिक बाइक शेयरिंग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस और पिकअप ड्रॉप जैसी सुविधाएं रहेंगी।
  • सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर, फुटपाथ, एस्केलेटर, ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन के साथ दिव्यांगों के लिए सुविधाएं स्टेशनों पर होंगी।

8 मेट्रो स्टेशन के नाम:

  • एम्स मेट्रो स्टेशन
  • अलकापुरी मेट्रो स्टेशन
  • डीआरएम मेट्रो स्टेशन
  • रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन
  • डीबी सिटी मेट्रो स्टेशन
  • एमपी नबर जोन-1 मेट्रो स्टेशन
  • आयकर भवन मेट्रो स्टेशन
  • सुभाष नगर अंडरब्रिज मेट्रो स्टेशन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़