CM शिवराज ने 2 अधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित, कहा- भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं होगा

Cm shivraj singh chouhan
सुयश भट्ट । Jan 15 2022 5:21PM

शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राशन की सभी दुकानों को चेक करें। कोई दुकान ना छोड़े। कालीपीठ जगह थे। कौन-कौन लोग इसमें शामिल है। उसकी गिरफ्तारी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जवाबदारी किसकी थी कि राशन ठीक से बड़े जिला पूर्ति अधिकारी प्रभारी जो भी हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आजकल एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं। अफसरों को लगातार हिदायत देने के साथ ही भ्रष्टाचार में संलिप्त अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जा रही है। राजगढ़ और विदिशा के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए लटेरी गांव पहुंचे थे। इस बार फसल के नुकसान का जायजा लेने के साथ उन्होंने किसानों से चर्चा शुरू की। किसानों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आपका मुख्यमंत्री जीवित है।

इसे भी पढ़ें:चाइना डोर ने ली 17 वर्षीय युवती की जान, पुलिस कर रही है जांच 

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भरे मंच से कहा कि मुझे एक शिकायत मिली है। राशन में अफसरों की मिलीभगत के कारण गरीबों का राशन उन तक पर्याप्त रूप से नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम कालीपीठ में राशन से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है। मैं फिर से कह रहा हूं कि गरीब का राशन अगर किसी ने खाया तो उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। सब को जेल भिजवा लूंगा। जिसके बाद भरे मंच से जिला आपूर्ति अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाइयों और बहनों को 5 किलो महीना मोदी जी के द्वारा निशुल्क 5 किलो राज्य सरकार द्वारा मिल रहा है। पता चला है कि 10 किलो की जगह सिर्फ एक ही राशन देकर उन्हें निपटारा किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में हुआ युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार 

शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राशन की सभी दुकानों को चेक करें। कोई दुकान ना छोड़े। कालीपीठ जगह थे। कौन-कौन लोग इसमें शामिल है। उसकी गिरफ्तारी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जवाबदारी किसकी थी कि राशन ठीक से बड़े जिला पूर्ति अधिकारी प्रभारी जो भी हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़