मुख्यमंत्री सोरेन ने रांची में तीन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया

Hemant Soren imgg
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री सोरेन ने आज यहां सिरमटोली में आयोजित एक कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा, ‘‘राज्य की जनता के लिए कृष्णजन्माष्टमी के शुभ दिन हम तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इन सड़कों का निर्माण 20 महीने के अंदर पूरा किया जाना है।’’

रांची, 20 अगस्त। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को रांची को कुल 666 करोड़ 13 लाख रुपये की तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं का तोहफा दिया। इसके तहत सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक होकर मेकॉन गोलचक्कर तक 2.34 किलोमीटर का चार लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। वहीं, रांची रिंग रोड (नेवरी विकास विद्यालय) से बूटी मोड़ होकर कोकर चौक, कांटाटोली चौक होते हुए नामकोम आर.ओ.बी तक कुल 15.2 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क का निर्माण होगा।

इसके अलावा, अरगोड़ा चौक से कटहलमोड़ तक 5.3 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कार्य भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री सोरेन ने आज यहां सिरमटोली में आयोजित एक कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा, ‘‘राज्य की जनता के लिए कृष्णजन्माष्टमी के शुभ दिन हम तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इन सड़कों का निर्माण 20 महीने के अंदर पूरा किया जाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरना अखाड़ा से शुरू हो रही इन योजनाओं को हम तय समय से भी पूर्व पूरा करने का प्रयास करेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कटहल मोड से अरगोड़ आने के क्रम में हमेशा सड़क जाम का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण से आम जनता को इस समस्या से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची शहर के अंदर आने वाली सड़कों के संकरा होने से जाम लगता है और इन सड़कों के निर्माण के बाद यातायात की समस्या से बहुत हद तक निजात मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़