CM उद्धव ने अधिकारियों को दिया निर्देश, कोविड-19 उपचार प्रोटोकॉल करें तैयार

Uddhav

उद्धव ठाकरे ने कहा, ' राज्य कार्य बल के लिए निर्देशों के दो समूह बनाए जा सकते हैं जोकि इन्हें जनता के उपयोग के लिए जारी करेंगे। रोकथाम और उपचार दो श्रेणियां होंगी, जिसमें विभिन्न उपचार पद्धतियों से प्राप्त जानकारियां शामिल की जाएंगी।'

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों पर चर्चा करके एक एकीकृत कोविड-19 उपचार प्रोटोकॉल तैयार करें। विभिन्न दवा पद्धतियों के प्रतिनिधियों ने ठाकरे के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया, जिसके बाद उन्होंने उक्त निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के 7,924 नये मामले, 8,706 मरीज ठीक हुए, 227 लोगों की मौत

इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास, आयुष उपचार समिति के अध्यक्ष तात्याराव लहाणे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। ठाकरे ने कहा, ' राज्य कार्य बल के लिए निर्देशों के दो समूह बनाए जा सकते हैं जोकि इन्हें जनता के उपयोग के लिए जारी करेंगे। रोकथाम और उपचार दो श्रेणियां होंगी, जिसमें विभिन्न उपचार पद्धतियों से प्राप्त जानकारियां शामिल की जाएंगी।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़