धर्मांतरण मामले में CM योगी का सख्त रुख, दोषियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई का आदेश

religious conversion

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के साथ की गई बैठक में धर्मांतरण मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और आरोपियों की सम्पत्ति भी जब्त की जाएगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के साथ की गई बैठक में यह निर्देश दिया है। इसके अलावा आरोपियों की सम्पत्ति भी जब्त की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: 1,000 लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप, UPATS ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने धर्मांतरण रैकेट का खुलासा किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस कानून व्यवस्था एडीजी प्रशांत किशोर ने सोमवार को बताया था कि  उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली के जामिया नगर में रहने वाले मोहम्मद उमर गौतम और काजी जहांगीर कासमी को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर मूक बधिर लोगों के धर्म परिवर्तन का आरोप है। 

उन्होंने बताया था कि विभिन्न गैर मुस्लिम मूक बधिर महिलाओं, बच्चों एवं अन्य कमजोर स्तर के लोगों का सामूहिक धर्मपरिवर्तन कर रहे हैं। उमर ने पूछताछ में बताया कि अभी तक 1000 गैर मुस्लिम लोगों को मुस्लिम धर्म में परिवर्तित किया है तथा बड़ी संख्या में उनकी मुस्लिमों से शादी कराई गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़