फोर्टीफाइड चावल वितरण योजना का शुभारंभ कर बोले योगी, हर लाभार्थी को मिले लाभ ये करना होगा सुनिश्चित

yogi
अभिनय आकाश । Jan 9 2021 1:30PM

योगी आदित्यनाथ ने फोर्टीफाइड चावल वितरण योजना का शुभारंभ किया। योजना की शुरुआत करते हुए योगी ने कहा कि नोडल अधिकारी की तैनाती कर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर लाभार्थी को इसका लाभ मिल सके। जब हम कोई अच्छी स्कीम चलाते हैं तो कई अफवाह भी उड़ती है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चंदौली में फोर्टीफाइड चावल वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस पर उन्होंने कहा, "यहां बड़ी संख्या में कुपोषण और एनीमिया की समस्या देखी गई है इसलिए यह एक बहुत बड़ी शुरुआत है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 17 और मौत, संक्रमण के 775 नए मामले

योजना की शुरुआत करते हुए योगी ने कहा कि नोडल अधिकारी की तैनाती कर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर लाभार्थी को इसका लाभ मिल सके। जब हम कोई अच्छी स्कीम चलाते हैं तो कई अफवाह भी उड़ती है।  इसलिए हमें जनता को पहले ही बोर्ड लगाकर इस चावल के बारे में बताना हो। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़