288 सीटों की कर रहे समीक्षा, सीएम का चेहरा चुनाव के बाद होगा तय, पवार के बाद कांग्रेस ने भी उद्धव को दिखाया ठेंगा
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि निर्णय हो चुका है, हम महा विकास अघाड़ी के रूप में चुनाव में जाएंगे। चुनाव के बाद हम सब साथ बैठेंगे और सीएम का चेहरा तय करेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जब महा विकास अघाड़ी की बैठक होगी तो सीटों का बंटवारा हो जाएगा। बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा। हम 288 सीटों की समीक्षा कर रहे हैं ताकि महाराष्ट्र में भ्रष्ट और 'कमीशन खोर' सरकार और जो हर दिन स्थिति को नुकसान पहुंचा रही है उसे सत्ता से बाहर करना कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है। निर्णय योग्यता के आधार पर लिए जाएंगे। हमने उस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: शिवाजी की प्रतिमा को लेकर नितिन गडकरी ने ऐसा क्या कह दिया कि शरद पवार भी करने लगे तारीफ
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि निर्णय हो चुका है, हम महा विकास अघाड़ी के रूप में चुनाव में जाएंगे। चुनाव के बाद हम सब साथ बैठेंगे और सीएम का चेहरा तय करेंगे। एमवीए में सीएम फेस को लेकर भी आज रिएक्शन आया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद चंद्र पवार ने इस पद के चेहरे को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कोल्हापुर में कहा कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर पहले यह देखना होगा कि किस पार्टी के कितने उम्मीदवार चुनकर आएंगे, उसके बाद संख्या बल के अनुसार फैसला होगा।
इसे भी पढ़ें: संख्या बल के अनुसार होगा फैसला, शरद पवार का बयान सुनकर उद्धव ठाकरे को लगेगा बड़ा झटका
शरद पवार ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री पद का फैसला संख्या बल के आधार पर होगा।1977 में सभी एक साथ आये। इसके बाद मुरारजी का नाम सामने आया। शरद पवार ने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य स्थिर सरकार देना है। शरद पवार ने एक उदाहरण भी दिया है, 1977 में बानी के बाद चुनाव हुआ था। उस चुनाव को किसी ने आगे नहीं बढ़ाया था। जयप्रकाश नारायण ने कहा विरोध में सभी को एक साथ आना चाहिए। सभी एक साथ आए, फिर चुनाव के बाद मोरारजी देसाई के नाम की घोषणा की, चुनाव में वोट मांगते वक्त कहीं भी मोरारजी देसाई के नाम की घोषणा नहीं की गयी।
अन्य न्यूज़