बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा: माकपा
[email protected] । Jul 22 2016 11:10AM
माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन जारी रहेगा और पार्टी राज्य में चुनावी सहयोगी के साथ कार्यक्रम और रैलियां जारी रखेगी।
माल्दा। माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा और पार्टी राज्य में चुनावी सहयोगी के साथ कार्यक्रम और रैलियां जारी रखेगी। मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के बाद जिले में पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहले दौर की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम (कांग्रेस के साथ) अपना संयुक्त कार्यक्रम और आंदोलन जारी रखेंगे। यहां गठबंधन जारी रहेगा।’’
केंद्र के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आक्षेपों को महज दिखावा करार देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार के खिलाफ कठोर रख अपनाने की बात करती हैं लेकिन भाजपा के आला नेताओं के साथ पर्दे के पीछे तालमेल कर लेती हैं ताकि सीबीआई की गिरफ्त से बच सकें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़