कोलकाता में 5 मंजिला इमारत गिरने से 5 लोगों को मौत, ममता-फिरहाद पर शुभेंदु अधिकारी ने साधा निशाना
शुभेंदु अधिकारी ने इस घोषणा पर सवाल उठाए सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट में कहा गया, 'लोकसभा चुनाव से पहले आचार संहिता लागू कर दी गई है। लेकिन ममता बनर्जी या फिरहाद हकीमरा सरकारी अधिकारियों के बजाय राजनीतिक हस्ती कैसे बन गईं और मुआवजे की घोषणा कैसे कर दीं?
कोलकाता नगर पालिका के वार्ड नंबर 134 में एक भयानक हादसा हुआ। बहुमंजिला इमारत ढहने से इसके मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, 6 लोग अभी भी लापता हैं। बचाव कार्य में अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। युद्ध स्तर पर ऑपरेशन के दौरान बचाव कार्य जारी है। इस बात की जांच की जा रही है कि गिरे हुए घर के नीचे कोई और तो नहीं फंसा है। आज सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर पर पट्टी बांधकर घर से निकलीं मुख्यमंत्री ने उस अस्पताल का भी दौरा किया। जहां घायल भर्ती हैं नवान्न ने पहले ही मृतकों के परिवारों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें: कौन है बंगाल के DGP राजीव कुमार? जिनके लिए कभी धरने तक पर बैठ गई थीं ममता बनर्जी
इस दिन बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घोषणा पर सवाल उठाए सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट में कहा गया, 'लोकसभा चुनाव से पहले आचार संहिता लागू कर दी गई है। लेकिन ममता बनर्जी या फिरहाद हकीमरा सरकारी अधिकारियों के बजाय राजनीतिक हस्ती कैसे बन गईं और मुआवजे की घोषणा कैसे कर दीं? शुभेंदु अधिकारी ने ये सवाल उठाकर चुनाव आयोग का ध्यान खींचा। इसके अलावा विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी सरकार से मरने वालों को 50 लाख रुपये और घायलों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
इसे भी पढ़ें: CAA पर जारी चर्चा के बीच West Bengal के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय का विवादित बयान, कहा- बाहर से आने वाले लोग हैं...
शुभेंदु ने एक्स में मेयर फिरहाद हकीम के 'करीबी' स्थानीय पार्षद के खिलाफ भी सनसनीखेज दावे किए। इसके अलावा अवैध निर्माण पर भी फायरिंग की गई है। वह लिखते हैं कि अवैध निर्माण का असली सर्कुलर पार्षद जिसने 5 करोड़ रुपए की लग्जरी कार खरीदी। पार्षद ने हाल ही में उस कार को कोलकाता नगर पालिका में चलाया था। विपक्षी दल के नेता ने दावा किया कि 5,000 आर्द्रभूमियों को अवैध रूप से भर दिया गया है। शुभेंदु का यह भी दावा है कि गार्डेनरिच में 800 से ज्यादा अवैध निर्माण हैं।
TMC-made Disaster
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) March 18, 2024
----------------------
When a 5-storey building collapses like a Pack Of Cards in the Garden Reach Area, some pertinent questions need to be answered.
First of all, the focus should remain on rescuing people who might still be trapped under the debris. If the… pic.twitter.com/YLAhWNUhZY
अन्य न्यूज़