ग्रेटर नोएडा में यामाहा कंपनी के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

china

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी यामहा के गोदाम में बुधवार सुबह चार बजे के करीब अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में मोटरसाइकिल बनाने वाली एक कंपनी के गोदाम में बुधवार तड़के भयंकर आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी यामहा के गोदाम में बुधवार सुबह चार बजे के करीब अचानक आग लग गई। 

इसे भी पढ़ें: SC का बड़ा फैसला, आम्रपाली घर खरीदारों को मिली राहत, सुप्रीम फैसले की बारीकियों को आसान भाषा में समझें

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया है। जहां पर आग लगी थी वहां पर पैकेजिंग मैटेरियल व स्पेयर पार्ट्स रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़