भाजपा की सोच इतनी गिर चुकी है, राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी

Priyanka
ANI
अभिनय आकाश । Sep 17 2024 4:51PM

रवनीत बिट्टू भूल जाते हैं कि उनकी दादी या उनके पिता की मौत आतंकवादी के कारण ही हुई थी। इसके बाद संजय गायकवाड़ जिन्होंने कहा उनकी(राहुल गांधी) ज़ुबान काट देनी चाहिए। भाजपा की सोच इतनी गिर चुकी है।

बुलढाणा से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा जिस तरीके से बयानबाज़ी आ रही है,भाजपा के नेता कहते हैं कि अगर वे(राहुल गांधी) अपनी ज़ुबान पर नियंत्रण नहीं करते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। एक हैं रवनीत सिंह बिट्टू जो कहते हैं वे आतंकवादी हैं। रवनीत बिट्टू भूल जाते हैं कि उनकी दादी या उनके पिता की मौत आतंकवादी के कारण ही हुई थी। इसके बाद संजय गायकवाड़ जिन्होंने कहा उनकी(राहुल गांधी) ज़ुबान काट देनी चाहिए। भाजपा की सोच इतनी गिर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन, हरियाणा रैली में बोले अमित शाह- ग्निवीर योजना पर फैला रहे अफवाह

प्रियंका ने कहा कि विपक्ष के नेता के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं लेकिन ये मनभेद और जहर घोलने का काम, धमकी दी जा रही है, अगर भाजपा इनपर कार्रवाई नहीं करती है तो यह दर्शाएगा कि वे ऐसे बयानों को बढ़ावा दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिखों के संबंध में की गयी टिप्पणी को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की थी और उन्हें देश का सबसे बडा दुश्मन और आतंकवादी बताया था शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने भी राहुल गांधी के बारे में विवादास्पद बयान दिया था।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत उन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, जिन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक एवं हिंसक’ बयान दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर लिखे पत्र में उन्हें बधाई देने के साथ ही बिट्टू और सत्तापक्ष के कुछ अन्य नेताओं के राहुल गांधी के खिलाफ बयानों का उल्लेख किया और कहा कि ये भविष्य के लिए घातक हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़