बिना चुनाव कराये भाजपा को विजेता घोषित करे दे आयोगः केजरीवाल

[email protected] । Apr 10 2017 3:43PM

केजरीवाल ने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ कर सिर्फ भाजपा के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करने की आशंकाओं के बीच चुनाव आयोग को बिना चुनाव कराये भाजपा को विजेता घोषित कर देना चाहिये।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर ईवीएम में कथित गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुये आज चुनाव आयोग पर भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जिताने में मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग को ‘धृतराष्ट्र‘ तक की संज्ञा दे डाली। केजरीवाल ने राजस्थान के धौलपुर उपचुनाव में रविवार को 18 ईवीएम की गड़बड़ी का जिक्र करते हुये कहा कि एक के बाद एक सभी घटनाओं में खराब मशीनों से सिर्फ भाजपा को वोट पड़ने की बात शक को पुख्ता करती है। हम बार बार चुनाव आयोग से जांच कराने की मांग कर रहे है। लेकिन आयोग हर बार विपक्षी दलों की मांग ठुकरा देता है।

केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में राजस्थान से पहली पीढ़ी की साल 2006 से पहले निर्मित ईवीएम को मतदान के लिये मंगाया है, जबकि इन मशीनों को गड़बड़ी के लिहाज से आयोग्य घोषित किया जा चुका है। उन्होंने दिल्ली में तीसरी पीढ़ी की ईवीएम मौजूद होने के बावजूद राजस्थान से पुरानी मशीनें निगम चुनाव के लिये मंगाने का हवाला देते हुए चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने इसमें साजिश की आशंका जताते हुये कहा कि चुनाव आयोग का मकसद अगर भाजपा को चुनाव जिताना ही है तो फिर चुनाव कराने का प्रपंच करने की क्या जरूरत है।

केजरीवाल ने कहा कि ईवीएम की प्रोग्रामिंग में छेड़छाड़ कर सिर्फ भाजपा के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करने की आशंकाओं के बीच चुनाव आयोग को अब बिना चुनाव कराये भाजपा को विजेता घोषित कर देना चाहिये। इसके बाद जनता खुद तय कर लेगी कि उसे आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना है या भाजपा की सत्ता स्वीकार करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़