Jewar से आना-जाना होगा आसान, नागरिकों को मिलेंगे बेहतर परिवहन सुविधाएं, UP Govt का एक वर्ष पूरा होने पर मिला नागरिकों को तोहफा
आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे तथा यमुना प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम केके सिंह, डीजीएम एके सिंह, राजवीर सिंह तथा विभिन्न विभागों से संबंधित लोग मौजूद रहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बस में बैठकर यात्रा भी की।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि "फिलहाल 05 बस चलाकर प्राधिकरण के अधिसूचित ग्रामों व सेक्टरों में रहने वाले लोगों तथा औद्योगिक क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों और विशेषकर, वह छात्र, जो ग्रेटर नोएडा आदि जगहों पर पढ़ने आते हैं, उन्हें ध्यान में रखकर, इन बसों का रूट बनाया जाएगा।" जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि "इन बसों के चलने से दैनिक यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी और हमारा प्रयास होगा कि आधा घंटे से 1 घंटे के बीच में लोगों को अपने स्थान से बस की सुविधा उपलब्ध हो पाए।
आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे तथा यमुना प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम केके सिंह, डीजीएम एके सिंह, राजवीर सिंह तथा विभिन्न विभागों से संबंधित लोग मौजूद रहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बस में बैठकर यात्रा भी की।
अन्य न्यूज़