भाजपा विधायक के खिलाफ गाली-गलौज और धमकी देने की शिकायत

complaint-of-abusing-and-threatening-against-bjp-mla
[email protected] । Sep 11 2019 6:57PM

अधीक्षक अभियंता ने विधायक से अपनी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और अपने शिकायती पत्र की प्रति बिजली विभाग के साथ ही प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को भी ऑडियो क्लिप सहित भेजा है।

बलिया (उप्र)। बलिया जिले में भाजपा के चर्चित विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को फोन पर गाली-गलौज करने और धमकी देने की शिकायत की है। हालांकि विधायक ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है। 

इसे भी पढ़ें: योगी के इस फैसले से मॉब लिंचिंग के पीड़ितों को मिलेगी राहत और लगेगा भीड़तंत्र पर लगाम

बलिया कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि उन्हें अधीक्षण अभियंता राम किशोर की शिकायत मिली है जिसमें कहा गया है कि आज वह कार्यालय में कामकाज निबटा रहे थे तभी बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने उनके मोबाइल पर फोन किया और एक अवर अभियंता के स्थानांतरण के लिये दबाव बनाया। सिंह के मुताबिक उन्होंने असमर्थता व्यक्त की तो विधायक ने उन्हें अपशब्द कहे और धमकी दी। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि उनकी हत्या भी हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: 19 साल बाद झारखंड को किराए की विधानसभा से पीएम मोदी दिलाएंगे मुक्ति

अधीक्षक अभियंता ने विधायक से अपनी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और अपने शिकायती पत्र की प्रति बिजली विभाग के साथ ही प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को भी ऑडियो क्लिप सहित भेजा है। उधर, विधायक सिंह ने खुद पर लगाये गये आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने अवर अभियंता के स्थानांतरण को लेकर फोन किया था। तबादले के मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में भी लाया गया था, मगर उन्होंने कोई बदतमीजी नहीं की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़