नागालैंड लौटे पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि, कुल नौ लोग संक्रमित

corona

संक्रमित पाए गएलोग 22 मई को चेन्नई से श्रमिक विशेष ट्रेन से नागालैंड लौटे थे। उस ट्रेन से राज्य के 1,328 निवासियों को वापस लाया गया जो लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए थे।

कोहिमा।  नगालैंड में बुधवार को पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या नौ पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस पंग्न्यू फोम ने यह जानकारी दी। संक्रमित पाए गएलोग 22 मई को चेन्नई से श्रमिक विशेष ट्रेन से नागालैंड लौटे थे। उस ट्रेन से राज्य के 1,328 निवासियों को वापस लाया गया जो लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘चेन्नई से लौटे पांच लोगों में आज सुबह कोविड​​-19 की पुष्टि हुई। उनमें से चार दीमापुर के हैं और एक कोहिमा का है। इसके साथ ही नागालैंड में संक्रमण के कुल नौ मामले हैं।’’ कोविड​​-19 के मरीजों का इलाज दीमापुर और कोहिमा जिलों के अस्पतालों में चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़