कांग्रेस के नए अध्यक्ष को चुनने देना चाहिए अपनी टीम: अशोक गहलोत
[email protected] । Feb 26 2018 8:42AM
कांग्रेस की कार्यकारी समिति के चयन के लिए पार्टी के पूर्ण अधिवेशन से पहले वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि पार्टी के नये अध्यक्ष को उनकी टीम चुनने के लिए उन्हें अधिकार दिया जाना चाहिए
नयी दिल्ली। कांग्रेस की कार्यकारी समिति के चयन के लिए पार्टी के पूर्ण अधिवेशन से पहले वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि पार्टी के नये अध्यक्ष को उनकी टीम चुनने के लिए उन्हें अधिकार दिया जाना चाहिए जैसा कि अतीत में होता रहा है। कांग्रेस कार्यकारी समिति ही पार्टी में सभी बड़े निर्णय करती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में पूर्ववर्ती कार्यकारी समिति को भंग कर दिया था और इसके स्थान पर काम काज करने के लिए 34 सदस्यीय स्टीयरिंग कमिटी का गठन किया था।
गहलोत ने बताया, ‘काग्रेस अध्यक्ष को कार्यकारी समिति का चयन करने का अधिकार दिया जाना चाहिए। कुछ मौकों को छोड़ कर यह पार्टी का 135 साल पुराना इतिहास है। मुझे लगता है कि राहुल गांधी को नयी कार्यकारी समिति का चुनाव स्वयं करना चाहिए।’ उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकारी समिति के चयन के लिए जब चुनाव हुए थे तब सदस्यों ने चुनाव के इस्तीफा दे दिया था ताकि पार्टी अध्यक्ष को नयी टीम के चयन के लिए पूरा अधिकार दिया जा सके।
उन्होने पूछा, ‘ऐसे चुनाव कराने का क्या फायदा है।’ कांग्रेस की परंपरा जारी रहनी चाहिए। कांग्रेस के 135 साल पुराने इतिहास में, अतीत में पांच मौकों पर कार्यकारी समिति के चयन के लिए चुनाव कराये गए हैं। कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन 16 से 18 मार्च तक नयी दिल्ली में होगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़