कांग्रेस का तंज, क्या आयुष्मान भारत भी एक जुमला बन गया

Congestion of Congress, did Ayushman India also become a novel?
[email protected] । Jul 10 2018 1:55PM

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक अर्थशास्त्री के हवाले से प्रकाशित खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘क्या ‘मोदीकेयर - आयुष्मान भारत’ एक और जुमला बन गया है?

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने के मकसद से शुरू की जाने वाली ‘ आयुष्मान भारत ’ योजना के लिए धन का पर्याप्त आवंटन नहीं होने का दावा किया है और नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल किया है कि क्या यह ‘एक और ‘जुमला’ बन चुका है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक अर्थशास्त्री के हवाले से प्रकाशित खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘क्या ‘मोदीकेयर - आयुष्मान भारत’ एक और जुमला बन गया है? एक जानेमाने अर्थशास्त्री ऐसा सोचते हैं। इसका कारण प्रतिव्यक्ति 20 रुपये का बजट आवंटन है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘यहां तक कि भाजपा शासित राजस्थान और महाराष्ट्र ने भी आयुष्मान भारत को लागू करने से इनकार कर दिया है।’’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा के ‘नफे और नुकसान के खेल’ ने एक अच्छे विचार को नष्ट कर दिया। गौरतलब है कि वर्ष 2018-19 के बजट में सरकार ने ‘आयुष्मान भारत’ योजना की घोषणा की थी जिसका मकसद देश के 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़