गुजरात में जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा करने में कांग्रेस विफल: सीतारमण

Congress "Failed" As Responsible Opposition In Gujarat: Nirmala Sitharaman

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा करने में ‘‘असफल’’ रही है।

अहमदाबाद। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा करने में ‘‘असफल’’ रही है। केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग शासन के दौरान गुजरात की कुछ परियोजनाओं को कथित रूप से रोकने के लिए भाजपा नेता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे संबंधित कुछ निश्चित प्रश्नों के उत्तर उन्हें देने होंगे।

गुजरात में अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करने आयी सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन सवालों के उत्तर देने के बदले वह और सवाल पूछ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्षी दल की ताकत कम होकर 43 रह गयी है क्योंकि पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा करने में विफल रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के 57 विधायक थे और  यह संख्या कम होकर 43 पर पहुंच गयी है । पार्टी को चार बार गुजरात की आवाम ने खारिज कर दिया है।''

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़