शाहीन बाग की घटना पर कांग्रेस का आरोप, यह ‘गोली मारो’ वाली विचारधारा की देन है

congress-accuse-shaheen-bagh-incident-it-is-a-product-of-shoot-ideology
[email protected] । Feb 1 2020 7:06PM

पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘‘बंदूकधारी बदल जाते हैं, लेकिन विचारधारा वही ‘गोली मारो’ वाली है। चाहे वह 1948 (गोडसे) हो या फिर 2020 हो। यह सब गोली मारो वाली विचारधारा की देन हैं। जिन हाथों को भारत के विकास को गति देनी चाहिए वो गोलीबारी कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन स्थल के निकट एक युवक द्वारा गोली चलाने की घटना को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि यह ‘गोली मारो’ वाली विचारधारा की देन है। पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘‘बंदूकधारी बदल जाते हैं, लेकिन विचारधारा वही ‘गोली मारो’ वाली है। चाहे वह 1948 (गोडसे) हो या फिर 2020 हो। यह सब गोली मारो वाली विचारधारा की देन हैं। जिन हाथों को भारत के विकास को गति देनी चाहिए वो गोलीबारी कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: बजट दिशाहीन, सिर्फ कर कटौती का कदम मध्यवर्ग को राहत देने वाला: थरूर

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मेक इन इंडिया’ की बजाय ‘स्प्रेडिंग हेट इन इंडिया’ हो रहा है। गौरतलब है कि शाहीन बाग क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शनिवार को हवा में दो गोलियां चलाई जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे पहले एक युवक ने बृहस्पतिवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की थी जिसमें एक छात्र घायल हो गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़