पन्ना में हुए एसिड अटैक पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाया आरोप, कहा - प्रदेश में महिलाएं है असुरक्षित

Kamal nath and shivraj
सुयश भट्ट । Sep 23 2021 12:14PM

अब पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम बराहों में एक युवती पर एसिड अटैक की नृशंस घटना सामने आई है ,जिसके कारण युवती की दोनों आंखें झुलस गई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक युवती पर हुए एसिड अटैक के मामले में कांग्रेस ने सूबे की शिवराज सरकार पर तीखा हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार मे एमपी की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें:पन्ना में युवती पर एसिड फेक मसली उसकी आंखें, 2 आरोपी 5 घण्टे के अंदर हुए गिरफ्तार 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अब पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम बराहों में एक युवती पर एसिड अटैक की नृशंस घटना सामने आई है ,जिसके कारण युवती की दोनों आंखें झुलस गई है। युवती व उसके भाई के साथ मारपीट व छेड़खानी का मामला भी सामने आया है। यह घटना प्रदेश को देश भर में शर्मशार व कलंकित करने वाली है। 

इसे भी पढ़ें:महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट बताता है कि मंदिरों में चढ़ावे का कैसे हो रहा है दुरुपयोग: दिग्विजय 

उन्होंने लिखा कि "मैं सरकार से माँग करता हूँ कि युवती की आंखों का बेहतर से बेहतर इलाज सरकार अपने खर्च पर करवाये। युवती के बारे में जानकारी लगी है कि वह एक छोटी सी दुकान चलाकर अपना भरण पोषण करती थी ,उसके भरण पोषण का भी सरकार समुचित इंतजाम कर उसकी हर संभव मदद करे व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जावे।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़