कांग्रेस के भारत बंद से गुजरात प्रभावित, 300 लोग हिरासत में लिए गए

congress-affected-gujarat-affected-300-people-detained
[email protected] । Sep 10 2018 3:29PM

पेट्रोलियम उत्पादों की आसमान छूती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के ‘भारत बंद’ का गुजरात में मिला-जुला असर रहा। कांग्रेस ने बंद को सफल बताया जबकि पुलिस ने दावा किया कि इसका कोई खास असर नहीं रहा।

अहमदाबाद। पेट्रोलियम उत्पादों की आसमान छूती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के ‘भारत बंद’ का गुजरात में मिला-जुला असर रहा। कांग्रेस ने बंद को सफल बताया जबकि पुलिस ने दावा किया कि इसका कोई खास असर नहीं रहा। पुलिस ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा और गुजरात के प्रभारी राजीव सतव समेत राज्यभर से कांग्रेस के करीब 300 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

अहमदाबाद, राजकोट, मेहसाणा में स्कूल बंद रहे। कुछ हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल पंप जबरन बंद कराने की भी खबरें हैं। प्रवेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने बंद को सफल बताया। गुजरात पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक बंद का आम दिनचर्या पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा और दोपहर में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़