मेरठ के हस्तिनापुर और किठौर से कांग्रेस ने घोषित किये अपने प्रत्याशियों के नाम

मेरठ के हस्तिनापुर और किठौर से कांग्रेस ने घोषित किये
राजीव शर्मा । Jan 13 2022 2:52PM

कांग्रेन ने मेरठ में हस्तिनापुर से अर्चना गौतम और किठौर से बबीता गुर्जर को टिकट दिया है। कांग्रेस ने गुरुवार को 125 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

मेरठ,यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के तारीखों का एलान हो गया है। राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करना शुरु कर दिए हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने मेरठ के हस्तिनापुर से तमिल अभिनेत्री अर्चना गौतम को मैदान में है। अर्चना गौतम लंबे समय से अभिनय जगत में सक्रिय हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश सिंह बघेल ने अर्चना गौतम को पार्टी ज्वाइन कराई थी। किठौर विधानसभा क्षेत्र से बबीता गुर्जर को प्रत्याशी घोषित किया गया है। अभी मेरठ की सात में से दो विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया।

अर्चना गौतम ने मेरठ के आइआइएमटी से बीजेएमसी किया है। हिंदी फिल्मों में ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हसीना पार्कर समेत तमिल सहित साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है। विकीपिडिया के अनुसार वह मिस उत्‍तर प्रदेश 2014, मिस बीकनी इंडिया 2018, मिस कास्‍मो इंडिया 2018, मिस टेलेंड 2018 भी रह चुकी हैं। जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने का वादा किया है। इसी कड़ी में दो विधानसभा सीटों से महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। बाकी पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्द की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मॉडल व अभिनेत्री अर्चना गौतम ने प्रियंका वाड्रा के लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान से प्रेरित होकर नवम्बर में कांग्रेस की सदस्यता ली है। बबिता गुर्जर काग्रेंस में काफी समय से सक्रिय हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़