कांग्रेस ने पंजाब चुनाव को लेकर कमेटियों का किया ऐलान, जाखड़ समेत इन दिग्गजों को मिली अहम जिम्मेदारी

Sunil Jakhar

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अंबिका सोनी को चुनाव समन्वय समिति, सुनील जाखड़ को चुनाव अभियान समिति और प्रताप सिंह बाजवा को घोषणा पत्र समिति का चेयरमैन बनाया है। इसके अलावा कांग्रेस ने अजय माकन की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।

चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस ने रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कमेटी की घोषणा कर दी है। वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को समन्वय समिति का चेयरमैन बनाया है।

कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का किया गठन

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस ने अंबिका सोनी को चुनाव समन्वय समिति, सुनील जाखड़ को चुनाव अभियान समिति और प्रताप सिंह बाजवा को घोषणा पत्र समिति का चेयरमैन बनाया है। इसके अलावा कांग्रेस ने अजय माकन की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। हालही में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और प्रदेश पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में राहुल गांधी ने पंजाब के नेताओं से चुनाव से संबंधित समितियों को लेकर बातचीत की थी।

कांग्रेस के लिए मुश्किल होगा चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद खुद की पार्टी का गठन कर लिया और भाजपा के साथ गठबंधन का भी ऐलान किया। जिसके बाद कांग्रेस को आगामी चुनाव में दिक्कत हो सकती है। इसके लिए पार्टी ने रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है। अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अपमानित होने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़