अपशब्दों की राजनीति में लिप्त हो रही है कांग्रेस, भाजपा नहीं करेगी पलटवार: जावड़ेकर

congress-bjp-will-not-be-indulging-in-slander-politic-says-javadekar
[email protected] । Mar 17 2019 6:03PM

ऐसे में ‘चौकीदार’ अभियान के बारे में पूछे जाने पर जब नीरव मोदी जैसे कर्ज नहीं चुकाने वाले फरार चल रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘वे भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि चौकीदार यहां है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ‘‘अपशब्दों की राजनीति’’ में लिप्त हो रही है लेकिन भाजपा इस पर पलटवार नहीं करेगी और लोग लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे। जावडेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘वे एक अलग स्तर पर उतर आए हैं। वे प्रधानमंत्री को ‘गंदी नाली का कीड़ा’, ‘मौत का सौदागर’, ‘नटवर लाल’ और हिटलर सहित अन्य संबोधनों से बुलाते हैं। वे अपशब्दों की राजनीति में लिप्त होने के लिए मुक्त हैं लेकिन भाजपा न तो प्रतिक्रिया जताएगी न ही पलटवार करेगी। जनता को आगामी चुनाव में जवाब देने दीजिये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने चायवाला, पकौड़े वाला और अब चौकीदार को नीचा दिखाया है। यह उनकी मानसिकता दिखाता है, विचार प्रक्रिया और डीएनए दिखाता है। यदि यह वह स्तर है जो वे चर्चा की मेज पर ला सकते हैं तो हम काम पर ध्यान केंद्रित करेंगे और अपशब्दों के इस्तेमाल में नहीं पड़ेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: बिहार NDA में तय हुआ सीटों का बंटवारा, शाहनवाज हुसैन और गिरिराज सिंह को बड़ा झटका

ऐसे में ‘चौकीदार’ अभियान के बारे में पूछे जाने पर जब नीरव मोदी जैसे कर्ज नहीं चुकाने वाले फरार चल रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘वे भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि चौकीदार यहां है। यदि संप्रग सरकार होती, वे यहां खुशी से फल फूल रहे होते। वे भागे क्योंकि उन्हें पता था कि वे मुश्किल में हैं और हम उन्हें वापस लाने और उनके कृत्यों के लिए जवाबदेह बनाने का हर प्रयास करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़