राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस ने किया महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल: गिरिराज सिंह

congress-buried-mahatma-gandhi-s-policies-says-giriraj-singh
[email protected] । Dec 21 2018 8:20AM

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले समय में गौ माता एवं मांए मिलकर हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया स्वरुप प्रदान करेंगी।

रांची। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल अपने हमेशा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया पर उनकी नीतियों को उसने आजादी के बाद ही दफन कर दिया। राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने ये आरोप लगाये।

इसे भी पढ़ें: राममंदिर पर गिरिराज का SC से सवाल, आतंकियों के लिए रात में खुलता है कोर्ट लेकिन...

उन्होंने कहा जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने लोगों से अपील की, ‘खादी सिर्फ परिधान नहीं है अपितु वह एक विचार है। यदि आप एक खादी का उत्पाद खरीदते हैं तो उससे एक घर में दिया जलता है क्योंकि इस खरीद का पैसा सीधे किसी गरीब, बुनकर, कारीगर अथवा हस्तशिल्पी के घर जाता है।’ सिंह ने बताया कि मोदी की अपील के बाद वर्ष 2014-15 की खादी की कुल 811 करोड रुपये की बिक्री की तुलना में इस वर्ष इसमें तीन गुने का इजाफा हुआ है। अब तो स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र और कार्यालय जाने वाले लोग प्रधानमंत्री का अनुसरण कर करके बड़े शौक से खादी जैकेट पहनते हैं।

इसे भी पढ़ें: गिरिराज सिंह की मांग, बदला जाए बिहार के शहरों का भी नाम

गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले समय में गौ माता एवं मांए मिलकर हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया स्वरुप प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि गोमूत्र खाद दस रुपये प्रति लीटर एवं गोबर से बनी खाद पांच रुपये प्रति किलो बिक रहा है। उन्होंने कहा कि जयपुर में एक शोध दल ने पाया है कि गोबर के लेप से पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से बचा जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़