''27 साल यूपी बेहाल'' नारे के साथ कांग्रेस की बस यात्रा

[email protected] । Jul 23 2016 3:43PM

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नयी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय से तीन दिवसीय बस यात्रा ‘27 साल यूपी बेहाल’ को झंडा दिखाकर रवाना किया।

कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय से तीन दिवसीय बस यात्रा ‘27 साल यूपी बेहाल’ को झंडा दिखाकर रवाना किया। यात्रा का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाना और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद बनी सरकारों की पिछले 27 साल की कथित नाकामी को रेखांकित करना है। यह यात्रा कुल 600 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

शीर्ष कांग्रेस नेता और राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद, प्रदेश में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा शीला दीक्षित और प्रदेश इकाई के प्रमुख राज बब्बर अन्य नेताओं के साथ इस बस में यात्रा करेंगे जो कानपुर पहुंचने के दौरान रास्ते में विभिन्न स्थानों पर रूकेगी। कांग्रेस के यह नेता रास्ते में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। यात्रा एक दिन में चार जिलों से गुजरेगी और पहले दिन मुरादाबाद में रूकेगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जिलों से होती हुई जाएगी। पार्टी की यह बस यात्रा रामपुर और बरेली होते हुए शाहजहांपुर जाएगी और तीसरे दिन यह हरदोई, कन्नौज और फिर कानपुर जाएगी। आजाद ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में सरकार गठन करने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी लोगों को धर्म और जाति के आधार पर विभाजित करने की बजाय उन्हें एक करने में भरोसा करती है।

आजाद ने कहा कि इस यात्रा के जरिए हम लोगों को सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एकता का संदेश देंगे। अन्य पार्टियों की तरह हम लोगों को मजहब और समुदाय के नाम पर बांटना नहीं चाहते। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ''कांग्रेस को सत्ता से बाहर हुए 27 साल हो गए हैं और इस अवधि में भाजपा, बसपा और सपा ने प्रदेश पर शासन किया और लोगों को समुदाय और मजहब के नाम पर बांटा। लेकिन हम सब लोगों को एक करने की कोशिश करके सरकार बनाएंगे जो किसी एक खास समुदाय को तवज्जो नहीं देगी।’’

यात्रा के बाद लखनऊ में 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की एक बैठक होगी जिसमें राहुल गांधी शिरकत करेंगे। उत्तर प्रदेश में पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, ‘‘यात्रा पिछले 27 वर्षों की सरकारों के कुशासन पर प्रकाश डालेगी।’’ उन्होंने कहा, ''हम इस तरह से अभियान चलांएगे की हम कम से कम तीन-चार बार हर मतदाता तक पहुंच सकें।’’ इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए बब्बर ने कहा कि वे इस यात्रा के जरिए एकता का संदेश ले जा रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़